Om Shanti
Om Shanti
कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो            सोच के बोलो, समझ के बोलो, सत्य बोलो            स्वमान में रहो, सम्मान दो             निमित्त बनो, निर्मान बनो, निर्मल बोलो             निराकारी, निर्विकारी, निरहंकारी बनो      शुभ सोचो, शुभ बोलो, शुभ करो, शुभ संकल्प रखो          न दुःख दो , न दुःख लो          शुक्रिया बाबा शुक्रिया, आपका लाख लाख पद्मगुना शुक्रिया !!! 

Amritology Point January 13, 2015 (H&E)

For January 13, 2015

Unlimited Server in Conversation with the World Benefactor

Displaying

First Awareness

The moment I open my eyes, I realize: I am a soul. I descended from the Sweet Home of Light in order to give radiant light to the world.

Who am I?

I am an unlimited server. I give to the world the light of knowledge and the strength of all powers.

To Whom do I Belong?

Soul converses with Baba:
Good morning sweet Baba. When I carefully use my legs of courage, Maya does not overshadow me. By this effort, I easily experience all the jewels of knowledge. I hold all the spiritual powers at my command.
Baba converses with the Soul:
Sweet child, wake up! Sit down with Me. Simply steady yourself in a high spiritual altitude. Become an unlimited server and spread waves of cooperation and pure feelings to all the souls of the world. Remember you are a child of the World Benefactor and hence you should embody divine virtues. Gift these to the world.

Receiving Inspirations

I take a moment to quiet my chattering mind by focusing on Baba, the Ocean of Silence. In this silence, I receive from Baba pure, inspiring thoughts for service.

Receiving a Blessing from Baba

I manifest my angelic form before sweet Baba in the subtle regions. With much love and powerful drishti, He gives me this blessing:
You are a perfect yogi who experiences entertainment even in the scenes of calamities. You continue to smile and sing songs of wonder knowing that the greatness of sorrow is how it allows our days of happiness to come.

Unlimited Subtle Service (last 15 minutes)

I bestow on the world the blessing described above. I take this blessing from Baba and gift it to the whole world through my pure thoughts. With my angelic costume, I circle the earth globe and give this blessing to all souls.

Before Going to Bed

I steady myself in the stage beyond sound. I mentally check: was I disobedient in anyway during the day? If so, I admit it to Baba. Did I succumb, mentally or physically, to any attractions, attachments, or selfish preferences? I chart my actions, and remove the impact of faulty actions with 30 minutes of yoga. I go to sleep with a clean and clear heart.

Amrit Vela Soundtracks with points and music - 60min

Find all tracks HERE

headphone meditation

English Soundtrack for January 13th

Click HERE.

Hindi Soundtrack for (१३ जनवरी २०१५ – 13-01-2015)

Spanish Soundtrack Enero 13

Click HERE
अमृतवेला (छटा सप्ताह १३ जनवरी २०१५)
बेहद सेवाधारी आत्मा की विश्व कल्याणकारी बाप से रूहरिहान
पहली स्मृति
आँख खुलते ही संकल्प करें कि मैं आत्मा हूँ मैं इस धरा को प्रकाशमय करने के लिये स्वीट लाइट के होम से अवतरित हुई हूँ
मैं कौन हूँ?
मैं बेहद सेवाधारी आत्मा हूँ। मैं सारे विश्व को ज्ञान का प्रकाश व शक्तियों का बल दे रही हूँ।
मैं किसकी हूँ?
आत्मा की बाबा से रूहरिहान:
मीठे बाबा - गुड मॉर्निंग। यदि मैं अपने हिम्मत के पैर को बहुत ध्यान से कार्य में लगाऊंगी, तो माया की परछाई मेरे नज़दीक भी नहीं आ सकेगी। इस पुरुषार्थ से मैं ज्ञान रत्‍नों का अनुभव बहुत आसानी से कर सकूँगी व सर्व शक्तियाँ मेरे अधिकार में होंगी।
बाबा की आत्मा से रूहरिहान:
मीठे बच्चे! जागो! मेरे साथ बैठो। तुम सदा रूहानियत की ऊँची स्थिति में स्थित रहो। बेहद के सेवाधारी बनकर विश्व की आत्माओं में सहयोग वा शुभ भावना की लहर फैलाओ। तुम ये याद रखो की तुम विश्व कल्याणकारी बाप की सन्तान हो। इसलिये तुम्हें तो दिव्य गुणों का स्वरूप बनना है। इसकी गिफ्ट सारे संसार को दो।
बाबा से प्रेरणाऐ:
अपने मन को सर्व बातों से हटा कर बाबा में लगाऐं। बाबा है साइलेन्स का सागर। इस साइलेन्स मेंमैं बाबा से प्रेरणायुक्त और पवित्र सेवा के संकल्प ले रही हूँ।
बाबा से वरदान:
सूक्ष्म वतन में मीठे बाबा के सामने मेरा फरिश्ता स्वरूप स्पष्ट नज़र आ रहा है। बहुत प्यार व शक्तिशाली दृष्टि से बाबा मुझे वरदान दे रहे हैं
तुम एक सम्पूर्ण योगी हो, जो आपदाओं के दृश्य को भी मनोरंजन के रूप में देखते हो। तुम सदा मुस्कराकर वाह वाह के गीत गाते रहते हो। तुम ये जान गये हो की दुख के बाद सुख के दिन आने ही हैं।
बेहद की सूक्ष्म सेवा: (आखिरी के पंद्रह मिनिट - प्रातः ४:४५ से ५:०० बजे तक)
बाबा द्वारा इस वरदान को अपने शुभ संकल्पों द्वारा, वरदाता बन, मैं पूरे विश्‍व को दान दे रही हूँ। अपनी फरिश्ता ड्रेस पहन कर मैं विश्‍व भ्रमण करते हुए सर्व आत्माओं को ये वरदान दे रही हूँ।
रात्रि सोने के पहले
आवाज़ की दुनिया के पार जा कर अपनी स्टेज को स्थिर बनाऐं। चेक करें कि आज मैंनेदिन भर में किसी बात की अवज्ञा तो नहीं की? अगर हाँ, तो बाबा को बताऐं। किसी के मोह या आकर्षण मे बुद्धि तो नहीं फंसी? अपनेकर्मों का चार्ट बनायें । तीस मिनिट के योग द्वारा किसी भी गलत कर्म के प्रभाव से स्वयं को मुक्त करें। अपने दिल को साफ और हल्का कर के सोऐं।


No comments:

Post a Comment

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...